Baseline & Endline Assessment

Printable pdf A4 / A3 पेज में प्रिंट करने के लिए pdf डाउनलोड करें 👇

बेसलाइन व एंडलाइनआकलन कैसे करें? बेसलाइन आकलन प्रपत्र Baseline & Endline Assessment
इस आकलन के लिए बच्चों को सहज बनाना ज़रूरी है। आप बच्चों का सीधे आकलन ना करें। प्रत्येक
बच्चे के साथ थोड़ी बातचीत कर उसे सहज महसूस करवाए।

  • बेसलाइन आकलन प्रपत्र
  • बेसलाइन आकलन प्रपत्र
  • Baseline & Endline Assessment
  • बेसलाइन आकलन के लिए आपको प्रपत्र दिये गए हैं –

  • पाठ कार्ड : बच्चों से पाठ पढ़वाएँ। इस संदर्शिका के आखिरी पृष्ठ पर भी पढ़ने के लिए पट
    कार्ड दिया गया है। आप इसे फाड़ कर रख लें और आकलन के दौरान बच्चों को पढ़ने के लिए दें।
    स्कोरिंग प्रपत्र : अगले पृष्ठ पर स्कोरिंग प्रपत्र है इस प्रपत्र में प्रत्येक बच्चे का प्रत्येक ।
    के अनुसार सही/गलत लिखें।
  • बेसलाइन आकलन के लिए दिए पाठ कार्ड से बच्चे को शब्द पढ़ने को कहे।
  • बच्चे कार्ड से पढ़ेंगे और आप स्कोरिंग प्रपत्र में नोट करेंगे। शब्द कार्ड और स्कोरिंग प्रपत्र में
    ही तालिका है।
  • सीधे पाठ कार्ड से जाँचने से पूर्व बच्चों को बॉक्स में दिया गया वाक्य (यह मदन की साइकि
    है।) को पढ़कर बताएँ कि उन्हें किस तरह पढ़ना है।
  • किसी शब्द को पूरा एक साथ पढना सही माना जाएगा। शब्द के सिर्फ अक्षरों को पहचानना ज
    पठन नहीं माना जाएगा। सही पढ़े गए शब्द के नीचे ‘1’ लिखें।
    जब बच्चा कोई गलत शब्द पढ़े तो उस शब्द के नीचे 0′ का निशान लगा दे। अगर बच्चा कि
    शब्द पर पाँच सैकेंड से ज्यादा देर तक अटक जाता है, तो उसे आगे के शब्द पढ़ने को कहें। अटे
    शब्द को गलत माने।
    अगर बच्चा पहली पंक्ति का एक भी शब्द नहीं पढ़ पाता है तो उसे आगे पढ़ने से रोक दें। उसकी
    उपलब्धि में 0′ लिख दें।
    अगर कोई बच्चा पहले गलत पढ़ता है और फिर उसे वापस सही पढ़ता है तो इस शब्द को सही
    मानें। अगर आपने 0′ लिख दिया था तो उसे 1′ बना दें। सही पढ़े गए शब्दों की अंतिम गिनती करें।
    अंत में, स्कोरिंग प्रपत्र में दिए गए खाने में सही पढ़े गए शब्दों की संख्या यानि 1′ गिनकर लिखें।

हिंदी विषय के आकलन प्रपत्र pdf

बेसलाइन(Baseline) आंकलन एंडलाइन(Endline) आंकलन
Pdf कक्षा 2 & 3
शब्द पठन प्रपत्र
Pdf कक्षा1 , 2 & 3
शब्द पठन प्रपत्र स्तर 1,2
पठन कार्ड स्तर 2पठन कार्ड स्तर 2
Pdf कक्षा 4 & 5Pdf कक्षा 4 & 5
हिंदी के लिए आंकलन प्रपत्र

गणित विषय के लिए नीचे क्लिक करें

कक्षा 2 ,3 ,4 ,5 के लिये स्तर 1 ,2 व 3 सभी के लिए गणित का आंकलन प्रपत्र
स्तरदक्षता
Baseline/Endline
उपदक्षता
स्तर 1गणित कक्षा 1व 2उपदक्षता स्तर 1
स्तर 2गणित कक्षा 3 व 4उपदक्षता स्तर 2
स्तर 3गणित कक्षा 5उपदक्षता स्तर 3

बेसिक शिक्षा के लिए उपयोगी डॉक्यूमेंट

Similar Posts